रमेश सिंह कुशवाह
मो.7974799714
भिण्ड। बदलते दौर के बाद भी लोग दहेज लेने एवं देने में विश्वास रखते हैं। समाज में इस कुप्रथा का खामियाजा महिलाओं को प्रताड़ना सहकर चुकाना पड़ता है।आलम यह है कि कई महिलाएं प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करना उचित समझती है।तो वही कई महिलाएं इसके खिलाफ आवाज उठाने का काम करती हैं तो दबंगई के चलते उनकी आवाज को दबाने का काम किया जाता है।ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला।मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय वर्षा नरवरिया ने ससुरालीजनों की काफी प्रताड़ना सहने के पश्चात उनके खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था जिसको लेकर न्यायालय में सुनवाई जारी है।बावजूद इसके ससुरालीजनों का प्रताड़ना से मन नहीं भरा तो उन्होंने वर्षा पर गोलियां तक चलवा दी जिससे वर्षा बुरी तरह घायल हो गई।बता दें कि गुरुवार को वर्षा नरवरिया अपने पिता सुल्तान सिंह नरवरिया के साथ दोपहर के 12:00 बजे मुस्तरा से मोटरसाइकिल के द्वारा बेनीपुरा किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी तभी जरपुरा-खदरपुरा के बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियारबंद लोगों ने इनका रास्ता रोक लियाऔर दहेज एक्ट वापस लेने के लिए कहने लगे जब वर्षा के पिता ने उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहा तो उन्होंने जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे गोली वर्षा के दाहिने पैर की पिडली में जा लगी।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।इतना ही नहीं तीनों आरोपियों ने वर्षा के पिता सुल्तान सिंह की बुरी तरह मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे वह चिल्लाने लगे।इनकी चीख पुकार सुनते ही वहां पर लोग इकट्ठा हो गए भीड़ को देख आरोपी मौके से न सिर्फ फरार हो गए बल्कि दहेज एक्ट का मामला वापस लेने की भी धमकी दे गए। पुलिस ने सुल्तान सिंह नरवरिया के आधार पर आरोपी धबल सिंह,सबल सिंह एवं हरेंद्र सिंह नरवरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।