Sat. Mar 22nd, 2025

दो परिवार आपस में भिड़े, चली गोली नो लोग गंभीर रूप से घायल

भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टीकाराम वाली गली बजरिया में सुबह अचानक गोली चलने की सूचना पुलिस को लगी, तभी शहर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान भी तत्काल घायलों का हालचाल जानने व आरोपियों के बारे में पूछताछ के लिए जिला चिकित्सालय के लिए पहुँचकर जानकारी जुटाई।
जानकारी के अनुसार टीकाराम वाली गली में दो परिवार लंबे अर्से से आपस में आये दिन लड़ते झगड़ते रहते थे, और उसके बाद  पुन: सुलह हो जाती थी, लेकिन आज वह झगड़ा गोलीबारी में बदल गया और बारिश का पानी अचानक दूसरे परिवार के नाली में चला गया, उसके बाद गाली-गलौच होती रही, लेकिन मामला तूल पकड़ता गया और दोनों परिवारों में पहले डण्डे, लाठी चले उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें करीब दोनों ओर से नो लोग गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है, कुछेक घायलों की गंभीर हालत को देखते हुये ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक कुछ आरोपी गिरफ्तार किये जा सके हैं, और लगातार दविश दी जा रही है, जल्द ही सभी नामजद आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगें। 
सीधी बात
जो दोनों परिवार आपस में भिड़े हैं, उनमें पूर्व से विवाद चला आ रहा था, लेकिन बारिश का पानी दूसरे परिवार के नाले में आज कहीं चला गया होगा, बस इसी बात पर इन लोगों में पहले आपस में तू-तू हुई है, उसके बाद ये गोलीबारी का रूप धारण कर लिया, कुछेक आरोपीगणों को पुलिस ने पकड़ लिया है शेष की गिरफ्तारी जल्द हो जायेगी।
शैलेन्द्र सिंह चौहान
पुलिस कप्तान भिण्ड

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *