Tue. Mar 18th, 2025

नवनियुक्त जे.डी.श्री दीपक पाण्डे का अजाक विकास संघ ने किया स्वागत

ग्वालियर 23 मई 2022 अजाक विकास संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जाटव एवं उनकी टीम ने नवनियुक्त संयुक्त संचालक लोक शिक्षण  संभाग ग्वालियर का फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया तथा बाबा साहब डाँ अम्बेडकर जी का छायचित्र स्मृति स्वरुप सप्रेम भैंट कर स्वागत किया ।साथ ही  शिक्षा विभाग में मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के आदेश दिनांक 20जुलाई2001 के पालन मे सभी सरकारी कार्यालयों सरकारी विधालयो में बाबा साहब डाँ भीमराव अम्बेडकर जी का छायचित्र लगाया जाना आनिवार्य है इसके बाबजूद भी कतिपय कार्यालय प्रमुख एवं विधालय  प्राचार्यो तथा प्रधानाध्यापकों द्वारा

कार्यालय मे बाबा साहब डाँ अम्बेडकर का छायचित्र /तस्वीर  नहीं लगाया गया है और राष्ट्रीय पर्वों जैसे स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर भी नहीं लगाया जाता और न ही माल्यार्पण किया जाता है इसलिए अजाक विकास  संघ ने सभी शासकीय कार्यालयो एवं शाला प्रमुखों को अपने कर्यालय में बाबा साहब डाँ भीमराव अम्बेडकर जी का छायचित्र/तस्वीर अनिवार्यतः लगाये जाने के लिए आदेश जारी करने की मांग संभागीय संयुक्त संचालक महोदय  एवं जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर से ज्ञापन देकर की है इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण जाटव, हाकिम सिंह जाटव, राजेंद्र पक्षवार ,राम अवतार राजौरिया, सोवरन शाक्य, सुरेंद्र गौतम,संतोष निवेश,राजेंद्र जयंत,बनवारी लाल शाक्य, बाबूलाल नागरिया,तरुण राजौरिया इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *