ग्वालियर :- लॉयंस क्लब ग्वालियर नोर्थ एवं उमंग स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के सहयोग से रविवार 9 अप्रैल को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक देहली हॉस्पिटल, ओल्ड श्री टॉकीज, बारादरी के पास, मुरार में निःशुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण एवं मल्टी स्पेशलिटी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु सुखवानी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सृष्टि जैन गुप्ता, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ धर्मेन्द्र शर्मा, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र गुप्ता, फ़िज़िशयन डॉ अर्जित गुप्ता एवं रीड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद पहारिया अपनी सेवाएँ देंगे।