ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि यह शिकायत मिल रहीं हैं कि निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम शासकीय चिकित्सकों की नियम विरूद्ध सेवायें ले रहे हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने इस सम्बन्ध में यह स्पष्ट तोर पर कहा कि जो भी प्रायवेट नर्सिंग होम या अस्पताल, शासकीय चिकित्सकों की नियम विरूद्ध सेवा लेते पाया जाता है तो निजी अस्पताल के साथ सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित निजी अस्पताल व सम्बंधित चिकित्सक की होगी, इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने निर्देश जारी कर दिये हैं ।