पीड़ितों ने SDM लहार के समक्ष दिया आवेदन
चंबल आचरण
लहार /शिव सिंह कुशवाह
भिंड/ लहार 03 सितंबर 21। प्रदेश में आई बाढ़ आपदा के चलते प्रदेश की शिवराज सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार के इस प्रयास को दबंग पंचायत सचिवों एवं अधिकारियों की वजह से बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच पा रही है बाढ़ पीड़ितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला भिंड जिले की जनपद पंचायत लहार से आया है।
आपको बता दें कि लहार जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा में बाढ़ पीड़ितों को शासन द्वारा दी जाने वाली खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा था। खाद्य सामग्री को लेने के लिए बाढ़ पीड़ित अमर सिंह पुत्र बलू बघेल एवं बिंद्रावन पुत्र महिपाल कुशवाह आदि पहुंच गए एवं खाद्य सामग्री भी प्राप्त कर ली, लेकिन कुछ समय बाद वहां पंचायत सचिव अजीत सिंह राजावत आ पहुंचे और उन्होंने उक्त पीड़ितों से खाद्य सामग्री छुडाली एवं गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की देकर वहां से भगा दिया। जिस से दुखी होकर पीड़ितों द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी लहार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर न्याय के लिए गुहार लगाई। पीड़ितों द्वारा दिए गए आवेदन में गुहार लगाई गई है कि पीड़ितों को न्याय देते हुए दबंग सचिव अजीत सिंह राजावत पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए ।
आगे देखना यह है कि ग्राम पंचायत बरहा निवासी दबंग सचिव अजीत सिंह की दबंगाई से पीड़ित होते रहेंगे या फिर शासन प्रशासन पीड़ितों के साथ न्याय करेगा