पवन बाल्मिक के पुत्र लव बाल्मिक का जन्मदिन वृद्ध आश्रम में मनाया गया
पवन बाल्मीकि हिंदू जागरण मंच जिला कार्यकारिणी सदस्य लव बाल्मिक पवन बाल्मिक के पुत्र का जन्मदिन भिंड वृद्धा आश्रम में मनाया गया वृद्धा आश्रम में रहने वाले वृद्ध लोगों को फूल माला पहनाकर एव भोजन खिलाकर एवं पैर छूकर लव बाल्मीकि ने आशीर्वाद लिया
लव बाल्मिक के पिता ने कहा कि हर साल मैं इसी वृद्ध आश्रम में इसी तरह जन्मदिन मनाता हूं और गरीबों को खाना खिलाता हूं और अपने बेटे को जन्मदिन वाले दिन सब का आशीर्वाद दिल बताओ हूं