इंदौर – इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में एयरपोर्ट व चंदन नगर थाना क्षेत्र की अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। एयरपोर्ट के पास बनी न्यू लक्ष्मी नगर व चंदन नगर क्षेत्र की खेडापति हनुमान मंदिर के पास व तेजाजी नगर खंडवा रोड की अवैध कालोनियों में बुलडोजर चलाए जाएंगे।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कालोनी सेल व अन्य अफसरों की बैठक बुलाई थी जिसमें 106 अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक कालम दावों आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। 96 अवैध कालोनियों को दूसरे चरण से वैध करने की प्रक्रिया जारी है। निगम अधिकारी वैभव देवताले ने बताया कि न्यू लक्ष्मी नगर में हुए निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
न्यू लक्ष्मी नगर में 15 बाउंडीवाल व कालम बनाकर फेंसिंग कर ली गई। इसे हटाया जाएगा। नई बन रही गैरकानूनी कालोनियों को भी कार्रवाई की जद में लिया जा रहा है। खेडापति हनुमान मंदिर चंदननगर क्षेत्र में भी आधे-अधूरे बने मकानों पर कार्रवाई की जाएगी। होटल स्काय लाइन के पीछे बन रही नई अवैध कालोनियों में भी कब्जे हटाकर अवैध मकान तोड़े जाएंगे। न्यू लक्ष्मी नगर में बुलडोजर भेजकर कार्रवाई शुरू होने की खबर है।