Sat. Mar 22nd, 2025

पहाड़ी खोद कर कर रहे मिट्टी का अवैध खनन

पहाड़ी खोद कर कर रहे मिट्टी का अवैध खनन
पहाड़ी खोद कर कर रहे मिट्टी का अवैध खनन

जबलपुर – खमरिया थानांतर्गत कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुठरागोदी से परियट फाल रोड पहाड़ी किनारे दबिश देकर पहाड़ी खोद कर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे डंपर व हाईवा छोड़कर भाग गये। पुलिस ने मौके से हाईवा व डंपर जब्त कर लिया है।

पहाड़ी खोद कर कर रहे मिट्टी का अवैध खनन
डंपर व हाईवा मालिकों के खिलाफ धारा ४१४, ३७९ तथा ४/२१ खान खनिज अधिनियम का मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया है।

खमरिया थाना प्रभारी सुश्री निरूपा पांडे ने बताया कि कल शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कुठारागोदी से परियट फाल रोड पर पहाड़ी के किनारे मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वहाँ कुछ लोग मिट्टी खोदकर वहाँ खड़े हाईवा क्रमांक एमपी २० एच बी व डंपर क्रमांक एमपी २० जी ए ५३९४ में भर रहे थे। पुलिस को देखकर लोग डंपर व हाईवा छोड़कर भाग गये। हाईवा व डंपर मालिकों के नाम राधेश्याम यादव व रामेश्वर यादव हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *