श्योपुर – गसवानी थाना क्षेत्र में नदी पर पानी पीने के लिए गए एक युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर वहां पहुंचकर जब तक उसको बाहर निकाला उसकी मौत हो गई थी।
सूचना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए विजयपुर अस्पताल भिजवाते हुए मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। , 35 वर्षीय गौरव जाटव पुत्र बिज्जू जाटव निवासी बूढदा हार में गेहूं की फसल काट रहा था।
प्यास लगने पर वह नदी पर पानी पीने के लिए गया, पानी पीते में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर गया,और डूब गया। आवाज सुनकर लोग जब तक वहां पहुंचे और उसको बाहर निकालकर लाए, तब तक उसकी मौत हो गई थी।