ग्वालियर-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने वाराणषी से प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना (पीएमएएसबीबाई )का शुभांरभ किया, ग्वालियर जिले मे इसका प्रसारण एलईडी/एलसीडी के माध्यम से किया गया जिला स्तर पर डाॅ भगवत सहाय मेडिकल काॅलेज में एवं सिविल अस्पताल हजीरा तथा ग्रामीण क्षेत्र में डबरा,भितरवार,बरई,हस्तिनापुर एवं मोहना में किया गया जिसमें लगभग 1016 लोगो ने उपस्थित रहकर भाग लिया, सीएमएचओ ने बताया कि यह योजना सबसे बडी योजना होगी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन से अलग होगी इसका मक्सद देश में इन्फ्रास्ट्रचर को बढाना है यह योजना शहरी तथा ग्रामीण दोनों इलाको में क्रिटिकल केयर सुविधाओ और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओ को बढाना है इसके तहत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर राज्यो में खोले जायेगें तथा ब्लाॅक स्तर पर क्रिटिकल केयर सुविधाऐ भी उपलब्ध कराई जायेगी तथा लैब को सुद्रण किया जायेगा इस योजना का उद्देश्य डाॅक्टरो और हेल्थ प्रोफेशनल की संख्या बढाने, मेेडिकल काॅलेजो के विरतण में सुधार करना और जिला अस्पतालो के ढांचे का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाना है साथ ही नये मेडिकल काॅलेज खोले जायेगे इसके अलावा इंटी ग्रेटेड हेल्थ इन्फोर्मेशन से जोडा जायेगा। साथ उन्होने ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओ में विस्तार एवं शुद्रीकरण जैसे आॅक्सीजन प्लान्ट, इन्फ्रास्ट्रेचर, दवाईयाॅ, काॅलेज के विस्तार से लोगो के ट्रान्सफोर्ट, साफ सफाई, फार्मेसी, निर्माण कार्य आदि मे रोजगार मिलेगा माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना से देश को एक नई दिशा मिलेगी जिससे लोगो के स्वास्थ्य में सुधार होगा ।
इस योजना के शुभांरभ के अवसर पर श्री आशीष सक्सैना आयुक्त ग्वालियर संभाग, श्री आशीष तिवारी प्रभारी कलेक्टर, श्री कमल माखीजानी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री मदन कुशवाह प्रदेश मंत्री एवं पूर्व विधायक बीजेपी, श्री मुन्ना लाल गोयल पूर्व विधायक, श्री रमेश अग्रवाल पूर्व विधायक , डाॅ समीर गुप्ता डीन गजराजा मेडिकल काॅलेज, डाॅ ए. के. दीक्षित क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य, डाॅ मनीष शर्मा सीएमएचओ, डाॅ आर. के. शर्मा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, चिकित्सक एवं नर्सिग काॅलेज के छात्र सहित जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।