Fri. Jul 18th, 2025

प्रेमिका ने लगाई फांसी प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने पर केस दर्ज

भिण्ड। एक महिला ने विगत दिनों सुभाष नगर नाले के पास नगर पालिका के शासकीय क्वार्टर नं.6 में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। मृतक महिला नपा में पिता के स्वर्गवास होने पर अनुकंपा पर नौकरी कर रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति उसके संपर्क में आया और दोस्ती शुरु हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बडी और शादी के लिए महिला ने बोला तो उसने मना कर दिया, इसी बात से प्रताडि़त होकर उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया, यह कहानी सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तब जाकर सच्चाई का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार नंदनी पुत्री अतिबल सिंह तोमर उम्र 37 वर्ष निवासी महावीर गंज भिंड ने विगत 5 जून 2022, दोपहर 2 बजे क्षेत्र के सुभाष नगर नाले के पास नगर पालिका के शासकीय क्वार्टर नं.6 में फांसी लगातर मौत को गले लगा लिया था, पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर पाया कि आरोपी तौफीक खान निवासी नाले के पास सुभाष नगर जिससे उसकी दौस्ती हो गई थी और शादी के लिए बोला तो उसने मना कर दिया, इसके अलावा काफी लंबे समय से दोनो साथ में रह रहे थे, इसलिए तनाव में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *