
बंटवारे को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा
भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अजनार में जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की कोशिश की। बड़े भाई को परिजन इलाज के लिए लहार ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस को दिए गए आवेदन में बड़े भाई के द्वारा बताया गया कि मैं करन सिंह कुशवाह पुत्र सरमन कुशवाह म्र निवासी ग्राम अजनार ने बताया कि आज के सुबह करीब सात बजे की बात है कि मैं अपने घर के बाहर आम रोड पर खड़ा था तभी मेरा छोटा भाई बलवीर व बलवीर का लङका सुभाष दोनो मुझे मिले।मैंने बलबीर से कहा कि अपने घर, जमीन का आपसी बँटबारा करलो और अपने अपने हिस्से की जगह का उपयोग करो । सोई बलबीर मुझे माँ बहिन की गंदी गंदी गाँलिया देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया सोई बलबीर ने एक डण्डा मारा जो मेरे सिर में लगा। चोट होकर खून निकल आया। सुभाष ने कुल्हाडी मारी जो मेरे बाँये पैर के घुटने के नीचे लगी। चोट होकर खून निकल आया। बलबीर ने एक डण्डा और मारा जो मेरे दाँहिने पैर में लगा। चोट आई। बलबीर ने एक डण्डा और मारा जो मेरे दाँहिने हाथ की कोहनी में लगा। बलबीर ने एक डण्डा और मारा जो मेरे बाँये कान के ऊपर लगा। चोट होकर छिलन आई। मौके पर मेरी पत्नि विघावती व मेरे लडके रमाशंकर की पत्नि रजनी आ गई थी। जिन्होने घटना देखी व बीचवचाव
किया। जाते समय बलबीर व सुभाष दोनो मुझसे कह रहे थे कि आइन्दा बँटबारे की बात की तो तुझे जान से खत्म कर देगें। उपरोक्त मामले में लहार फुला पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले को अपनी विवेचना में ले लिया है
यह भी पढ़ें
इंदरगढ़ में स्थाई सब्जी मंडी न होने के कारण, दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं सब्जी विक्रेता