भिंड में संगठन का विस्तार किया गया अखिल भारतीय कोली कोरी समाज का
अखिल भारतीय कोली कोरी संगठन शाखा भिड मध्यप्रदेश द्वारा सुंदर पुरा स्थित वीरांगना झलकारी बाई सामुदायिक भवन में संगठन का विस्तार किया गया जिसमें रविन्द्र शाक्य को जिला महासचिव एवं विक्रम सिंह शाक्य को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। जिसमें रविन्द्र शाक्य और विक्रम सिंह शाक्य ने कहा कि हमें संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है उसे हम लोग पूरी लगन एवं जिम्मेदारी से पूरा करेंगे का एवं समाज में शिक्षा संगठन और संघर्ष का नारा हमारे डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने दिया है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे तथा समाज को संगठित करेंगे और समाज के लिए तत्पर खड़े रहेंगे समाज के लोगो पर अत्याचार ना हो इसलिए हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे कार्यक्रम में निम्न लोग शामिल जिनमें नेत्रपाल शाक्य, जिलाध्यक्ष, जुग्गीलाल शाक्य, रामप्रकाश शिक्षक, नरेश शाक्य, कुंजीलाल शाक्य , डॉ.आसनदीप शाक्य , एडवोकेट अमरसिंह शाक्य, अजय शिक्षक, राजेश शाक्य, जसमंत शाक्य, रामभरोसे योगगुरु, उम्मेद पावई, अभिलाख सिंह, पवन नेता, राजकुमार शाक्य, महावीर कुशवाह बोहारा, हरिकनोरिया, किशन शिक्षक, ब्रजेश शाक्य आदि लोग शामिल रहे।