भोपाल – मध्य प्रदेश में पहली बार 7 वरिष्ठ जिला न्यायाधीश हाईकोर्ट जज के लिए नामित किए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को इन नामों की अनुशंसा कर दी है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार 7 जज एक साथ हाईकोर्ट के जज बनेंगे।
रुपेश चंद्र वार्ष्णेय, न्यायिक सेवा में 28 सितंबर 1987 से हैं। अनुराधा शुक्ला, हिरदेश, प्रेम नारायण सिंह, अचल पालीवाल और अवनींद्र कुमार सिंह 1990 से न्यायिक सेवा में है।
संजीव कलगांवकर 24 मई 1994 से न्यायिक सेवा में कार्यरत हैं।