Tue. Mar 18th, 2025

महिलाओं को सुरक्षा, लिफ्ट व चैकिंग का झांसा देकर गहने हडपने वाले चार आरोपी पकडे गये, 2 कटटा व 7 राउण्ड के साथ मय इण्डिका कार के बरामद

भिंड 09अगस्त। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार व नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड सुश्री निशा रेडडी के निर्देशन में मुस्लिम समाज द्वारा मनाये जा रहे मोहर्रम पावन पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु शहर की सुरक्षा चाक चौबन्द कर दी गयी इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देहात विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में दिनांक 08.08.22 को रात्रि करीब 9 बजे केन्द्रीय विद्यालय के पास आईटीआई रोड पर सुनसान एरिया में एक इण्डिका कार कं० यूपी 83 एस 1317 में चार आरोपी 02 कटटा 315 बोर के व 7 जिन्दा राउण्ड के साथ अपराध करने की नियत से पकडे गये । आरोपीगणों पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी गणों से अवैध हथियार व राउण्ड के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 08.08.22 को रात्रि करीब 9 बजे केन्द्रीय विद्यालय के पास आईटीआई रोड पर सुनसान एरिया में एक इण्डिका कार कं० यूपी 83 एस 1317 में चार आरोपी 02 कटटा 315 बोर के व 7 जिन्दा राउण्ड के साथ पकड़े गये | गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से बारीकी से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह यूपी के फिरोजाबाद जिले से आये है और व मूलतः महिलाओं को निशाना बनाते है। गहने पहने हुये महिलाओं व यात्रियों को अपनी कार में लिफ्ट देते है और रास्ते में चेकिंग का बहाना बनाकर साथ में बैठे सभी साथी अपना सामान पैसे गहने उतारकर अपने बैग में रख लेते हैं तथा साथ में बैठी महिलाओं और यात्रियों को भी झांसे में लाकर उसके गहने उतरवाकर बैग में रखवाकर सफाई के साथ यात्रियों के गहने बैग से साफ कर देते है जब यात्री घर पर जाकर अपना बैग चैक करते है तब उन्हें पता चलता है कि उनके साथ ठगी कर गहने और पैसे लूट लिये है। उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध उ0प्र0 में भी अपराध पंजीबद्ध है। चारों आरोपी इसी उददेश्य से मोहर्रम के पर्व पर भिण्ड शहर में इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिये आये थे किन्तु अपने मंसूबे में कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
बरामद– दो 315 बोर के देशी कटटा 07 जिन्दा राउण्ड एक इण्डिका कार कीमती 04 लाख रूपये पुलिस टीम-निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह थाना प्रभारी देहात भिण्ड प्रआर गुरूदास सोही, राधेश्याम शर्मा, केशव भदौरिया, मृगेन्द्र सिंह जादौन, सोनेन्द्र सिंह, आर सन्दीप राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, उमाशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *