उन्होने कहा कि अगले सोमवार को जो पालन प्रतिवेदन भेजा जाए उसमें किये गये सुधार की संख्या को दर्ज किया जाये समीक्षा के दौरान उन्होने सभी सीएमएचओ से स्वास्थ्य विभाग के सभी पोर्टलो की जानकारी जिसमें लाॅगिन आईडी एवं पासवर्ड की जानकारी पूछी जिस पर अशोक नगर के सीएमएचओ सही तरीके से जवाब नही दे पाये जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की उन्होने सीएमएचओ भिन्ड से एएनसी रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी तो उन्होने ने कहा कि 38 प्रतिशत रजिस्ट्रेषन था अब वह 52 प्रतिशत हो गया है इस पर उन्होने कहा कि इसमें कई एएनएम का एएनसी पंजीयन का प्रतिशत 20 व 30 प्रतिशत होगा उन पर क्या कार्यवाही की तो उन्होने कहा कि नोटिस जारी किये गये जिस पर नोटिस की प्रतिलिपि भिन्ड तथा अशोक नगर सीएमएचओ से माॅगी जिसमें एक ही नोटिस में कई कर्मचारियो के नाम थे
जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो आपने लेट नोटिस दिये तथा एक ही नोटिस में कई नाम दिये गये है जो कि नियमानुसार सही नही है आप लोग नियमानुसार कार्यवाही नही करते, उन्होने समस्त सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सभी सीएमएचओ यहाॅ से जाने के बाद महिला बाल विकास के अधिकारियो के साथ मिलकर बैठक करें तथा एक डायरी बनाये जिसमें प्रतिदिन के विभाग वार व काम वार एक पन्ना बनाये जिस पर जो काम करना है वह लिखे तथा काम पूरा होने पर उसे काट दें उन्होने कहा कि अच्छे काम को प्रेस नोट के माध्यम से आमजन को बताया जाये ताकि लोग लाभ लेने के लिये आगे आने लगें कुछ ऐसा करें कि गरीबों का भला हो सके, उन्होने समीक्षा के दौरान कहा कि एएनसी पंजीयन, एचआईएमएस व आरसीएच पोर्टल के पंजीयन के आंकडो में एकरूपता होनी चाहिऐ जिन जिलो का पंजीयन कम है वे तत्काल पंजीयन को पूरा करायें तथा उन्होने सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसिमिया के बच्चो के लिये निःशुल्क ब्लड की व्यवस्था की जाये साथ ही यह भी पता करें कि इन बच्चो में से कितने प्राईवेट तथा कितने सरकारी में जा रहे है उन्होने कहा कि माह मे एक दो बार सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसिमिया के लिये ओपीडी संचालित किये जायें उन्होने कहा कि आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन की व्यवस्था की जाये उन्होने कहा सभी सीएमएचओ शासन के सभी स्थाई दिशा निर्देशों को अगली बार से अपने पास रखें उन्होने शिवपुरी डीआईओ को निर्देशित किया कि आप पाॅच दिन तक अपने जिले के सभी ब्लाॅक के तीन तीन गाॅवो में जाकर टीकाकरण कम होने की स्थिति का पता लगायें उन्होने सम्भावित कोविड -19 की तीसरी लहर से बचाव हेतु पूर्ण सामग्री व दवाओं का भंडारण कर लिया जाये जो उपकरण जैसे आॅक्सीजन कंसनट्रेटर की बंद चालू की स्थिती का पता लगाकर उपचार की उचित व्यवस्था की जाए। आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहाॅ जिन जिलो में फर्जी कार्ड बनाये गये है उन फर्जी कार्ड बनाने वालों पर कार्यवाही की जाये साथ ही किडनी,लीवर,कैंसर,ह्दय आदि के पात्र मरीजो के प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाये साथ ही किसी को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के आवश्यकता हो तो उसे समय पर सुविधाये उपलब्ध करायी जायें साथ ही कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ, धात्री महिलाओ को बचाना , इसलिये मातृ मृत्यु दर एंव शिशु मृत्यु दर की समीक्षा लगातार की जाए एवं जो मृत्यु का कारण निकल आये उस पर गंभीरता से काम किया जाये ताकि उनका समय पर उपचार कराकर उन्हे बचाया जा सके उन्होने कहा कि सभी प्राईवेट पैथलाॅजी से यह जानकारी ली जाए जिनमें गर्भवती महिलाओ का हीमोग्लोबिन 7 प्रतिशत है तथा 15 से 50 वर्ष की महिलाओ का शुगर लेवल, यूरिक ऐसिड व क्रिएटिनिन बडा हो ऐसी सभी रिर्पोटे नाम वार अनिवार्य रूप से मगाई जाये ताकि समय पर उपचार किया जा सके साथ उन्होने निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री प्रसुति सहायता योजना की राशि का भुगतान उसी रेसो से किया जाये जितनी डिलेवरियां हुई है ।उन्होने एनसीडी के तहत हार्ट, कैंसर, लीवर आदि की जानकारी एनसीडी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये ।