अटेर ब्लॉक के एकीकृत शाला उमावि का मामला, प्राचार्य ने मामले में दी सफाई
भिण्ड। अटेर ब्लॉक के एकीकृत शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूप में 15 अगस्त (स्वतंत्रता) के दिन के लिए स्कूल की छात्राएं गु्रप बनाकर विगत दिनों से राष्ट्रगान गाने के लिए तैयारियां कर रही थी, इसके लिए प्राचार्य ने पहले से उन्हें आश्वासन दिया था, ऐसा छात्राओं ने बताया। जब राष्ट्रगान के लिए प्रस्तुति देने का वक्त आया तो 15 अगस्त के दिन सुबह उनके गाने के लिए शिक्षकों ने अनासमेंट नहीं किया तो स्कूल की बच्चियां नाराज हो गई और विद्यालय के सामने धरने पर बैठ गई और बोलने लगी इस तरह से उनके साथ दुव्यर्वहार कब तक किया जायेगा, यह बर्दाश्त नहीं करेंगी।
प्राचार्य ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि मेरे संज्ञान में इस तरह की कोई बात नहीं आई और ना ही बच्चियों ने शिकायत की, लेकिन उनके स्कूल के सामने ही धरने बच्चियां बैठी हुई विरोध प्रदर्शन कर रही है इसका क्या, आखिर उनके साथ कहीं ना कहीं कुछ तो गलत दुरुव्र्यहार किया गया है जो स्कूल के सामने हाथों में तख्त्यिां लेकर धरने पर बैठी है ओर तख्त्यिों पर लिखा हुआ है कि शिक्षकों के दुव्र्यवहार से आजादी चाहिए, कब तक नहीं सुनी जायेगी हमारी मांगे, इस तरह से नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़ें