भिंड।भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर और हरा-भरा मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा सुरपुरा मंडल अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में बोरेश्वर धाम पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहले बोरेश्वर धाम पर पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना की और हरा-भरा मध्य प्रदेश कार्यक्रम के तहत बोरेश्वर धाम सहित अन्य स्थानों पर पर 101 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि आज खुशी का दिन है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस है, मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं । हमें गर्व होता है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज विश्व के पटल पर हमारे देश की अमिट छाप बनाई है और पाठक ने कहा कि हरा-भरा मध्य प्रदेश कार्यक्रम के तहत आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया, वृक्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वृक्ष हमारे वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में विशेष भूमिका निभाते हैं। निरंतर बढ़ते प्रदूषण सूखा, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हमारी रक्षा करते हैं।
युवा मोर्चा सुरपुरा के मंडल अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सकारात्मक विचारों के साथ हर पल देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए और दुनिया में देश का मान बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं और वृक्ष पर्यावरण को सिर्फ हरा-भरा ही नहीं रखते बल्कि अनेक प्रकार की फल फूल व औषधि व ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। इसीलिए वृक्ष को शास्त्रों में पुत्र की संज्ञा दी गई है।
इस अवसर पर पुजारी अनूप गोस्वामी, रामू पांडे, सनी बुधौलिया, अरुण करैया, नवाब खान, विष्णुदत्त पांडे, रविकांत पांडे, आमोद मिश्रा, जितेंद्र गोस्वामी, धर्मेंद्र पांडे, रंजीत पांडे आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें