शा.मा.वि.ओडपुरा घाटीगांव ग्वालियर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिस के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत ओडपुरा के नवनिर्वाचित सरपंच श्री अशोक सिंह गुर्जर थे सबसे पहले प्रधानाध्यापक श्री सरदार सिंह यादव एवं श्री लक्ष्मी नारायण जाटव तथा समस्त स्टाफ के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पहारो से स्वागत किया तत्पश्चात विधालय परिसर मे दस वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने की शपथ ली ।इस अवसर पर पंचायत सचिव सत्येंद्र सिंह गुर्जर,शा.मा.वि.ओडपुरा के प्रधानाध्यापक श्री सरदार सिंह यादव, अजाक विकास संघ ग्वालियर के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षक श्री लक्ष्मी नारायण जाटव, राकेश धाकड़, श्री अजय थौराट ,श्रीमती रजनी वर्मा, मीरा पाल,संगीता सिंह,सुनीता विश्व कर्मा ,कृष्णा देवी,बाबूलाल मांझी तथा विधालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने वृक्षारोपण में सहयोग किया ।