ग्वालियर 26 जून 2022, पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान सडक दुर्घटना मे वाहन की चपेट मे आने से मृतक शिक्षक प्रेमनारायण जाटव के परिवार को एक करोड रुपये आर्थिक सहायता राशि दिये जाने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा देय वीमा राशि तथा अत्येष्टि अनुग्रह राशि(एक्सग्रेसिया) का भुगतान अतिशीघ्र कराने के लिए अजाक विकास संघ ग्वालियर के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार जी को ज्ञापन सौंपा ।इस अवसर पर संघ के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जाटव ने बताया कि शिक्षक की मृत्यु को पूरा एक महीना बीत गया लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा देय एक्सग्रेसिया राशि रुपये 50,000/(पचास हजार रुपये) का आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है इसके लिए दोषीआहरण वितरण अधिकारी तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर राशि का अतिशीघ्र भुगतान कराया जावें।इस पर श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही कराने का आश्वासन संगठन को दिया है ।
इस अवसर पर अजाक विकास संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जाटव ,जिला प्रवक्ता हुकुम चंद लचौरिया ,एन.डी.मौर्य, राजेंद्र पक्षबार, रामअवतार राजौरिया,हाकिम सिंह जाटव, विनोद कांत,सोवरन सिंह शाक्य ,श्रीमती रजनी वर्मा, संगीता सिंह,मोहर सिंह जाटव,सुरेश जालौन ,बाबूलाल नागरिया,राकेश राजौरिया,वीरेंद्र सिंह,रमेश सोलंकी,रामअवतार जाटव बनारपुरा, नबाब सिंह रावत ,रामकुमार मीणा ,जतिन कांसोटिया,बाबूलाल मांझी,मनीष राज इत्यादि उपस्थित रहे ।