भिंड/ लहार। सरस्वती शिशु मंदिर लहार में पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता बजाज एजेंसी के मालिक पूर्व छात्र समाज सेवी अखलेश चौधरी ने की कार्यक्रम के मुख्यातिथि शुभम मोनू उपाध्याय पत्रकार रहे,एवम मुख्य बक्ता डॉ शैलेन्द्र राठौर मौजूद रहे कार्यक्रम में अति बिशिष्ट पूर्व छात्रा बहिन राधा शाक्य एवम विशिष्ठ अतिथि पूर्व छात्र ब्यबसायी गौरव शिवहरे रहे सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया उसके बाद ब्रह्म दीक्षित आचार्य जी एवम हरिओम दीक्षित जी द्वारा माँ बिद्याबाहिनी की बंदना का गायन किया गया उसके पश्चात पूर्व छात्र राहुल जी तिवारी द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए पूर्व छात्र राहुल शिवहरे सम्पादक एवम आशुतोष मुङोतिया एवम बहिन रूपम निरंजन द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर एवम श्रीफल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रथम बक्ता के रूप में सरकारी औधे से सम्मानित पूर्व छात्र राजेश चौधरी जी द्वारा कम शब्दों में अपनी बात कही और सरस्वती शिशु मंदिर को संस्कारो की खान बताया और आगे उन्होंने कहा कि जब कोई हमारी संस्था का अध्ययन किया हुआ छात्र एक अच्छे औधे पर आकर अपनी बात में सरस्वती शिशु मंदिर की बात रखता है तो मन प्रफुल्लित हो उठता है आगे की कड़ी में मुख्यबक्ता डॉ शैलेन्द्र राठौर जी ने सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर की आगे की रूप रेखा जिसमे छात्र को पढ़ाई के साथ स्वरोजगार के तरीके भी सिखाये जाएं पर प्रकाश डाला और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र कभी गलत रास्ते पर नही चल सकते ये बात बड़े ही भरोसे के साथ कही उनके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखलेश चौधरी जी ने कहा कि अगर कोई छात्र कही जाकर अपने संस्कारो से सबके बीच मे बैठकर अपनी बात मानबता है यही हमारी सोच है और यही हम चाहते है आगे की कड़ी में कार्यक्रम के मुख्यातिथि शुभम मोनू उपाध्याय पत्रकार ने कहा कि अगर देश मे सबमे संस्कार होते तो सरस्वती विद्यालय की कोई आवश्यकता नही होती हम हमारा विद्यालय संस्कारों को प्रधानता देते है आगे उन्होंने कहा कि ये संस्था नही इसके पीछे मंदिर जुड़ा हुआ है और जहां मंदिर की बात आती है भाव अपने आप जाग्रत हो उठते है कार्यक्रम में पितामाह आचार्य हरिहर सिंह जी द्वारा अपने बक्तव्य मे कहा कि सब्र कर बंदे बो दिन भी गुजर जाएंगे और एक दिन सब हंसने बालों के चेहरे भी उतर जाएंगे आगे उन्होंने कहा कि हमारी शुरुआत बंदना ओर हरिओम से की जाती है और हमारी ही एक ऐसी संस्था है जिसमे शिक्षकों को आचार्य का दर्जा दिया जाता है छात्र छात्राओं को भैया बहिन बोलकर सम्बोधित किया जाता है हमारी संस्था संस्कार प्रधान है और यही हमारी पूंजी है कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन पूर्व छात्र समाज सेवी उपाध्याय गार्डन के मालिक अनुज उपाध्याय ने किया इस मौके पर आचार्य परिवार के साथ साथ पूर्व छात्र छात्राएं भैया बहिन भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
पूर्व छात्र परिषद का हुआ गठन
संस्था को बेहतर बनाने के लिए पूर्व छात्र छात्राओं की एक कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सर्व सहमति से परिषद के अध्यक्ष राजेश जी चौधरी उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र जी राठौर,सचिव शुभम मोनू उपाध्याय पत्रकार, सहसचिव हिमांशु शर्मा,कोषाध्यक्ष अखलेश जी चौधरी एवम कार्यकारिणी सदस्यों में दीक्षा भारद्वाज, माधवी सिंह,रूपम निरंजन,नेहा शर्मा,अनुज उपाध्याय, चेतन्य दीक्षित एडवोकेट,राहुल शिवहरे सम्पादक, बिबेक गुप्ता,बिशाल दीक्षित,राहुल तिवारी का सर्व सम्मति से गठन किया गया ।