ग्वालियर। 7 नवंबर 2021 रविवार संस्कृत भाषी लोगों का शहर के हृदय स्थल किले पर चहलकदमी करते हुए संस्कृत भाषा में गपशप करना अन्य पर्यटकों के मध्य प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा । पर्यटक यह देखकर आश्चर्यचकित थे कि संस्कृत भाषा भी इतनी सहजता से बोलने वाले लोग हैं।संस्कृत भाषा के गाइड श्री कृष्ण कुमार सोनी द्वारा जब दुर्ग के ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं संस्कृतिक महत्व पर संस्कृत भाषा में प्रकाश डाला गया तो बडी संख्या में पर्यटक एकत्रित हो गए ।
भ्रमण कार्यक्रम का प्रारंभ मानसिंह महल के पास दीवान ए आम में शहर के विभिन्न भागों से आए संस्कृतभाषी लोगों के परिवार सहित एकत्रीकरण से हुआ । यहां पर सामूहिक संस्कृत गीत क एवं परिचय के पश्चात संस्कृत भारती महानगर मन्त्री श्री अल्केश त्रिपाठी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । फिर अल्पाहार एवं भ्रमण योजना तय हुई । भ्रमण में मानसिंह महल, दीवान ए खास सहस्त्रबाहु मंदिर गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ आदि स्थानों पर गए । गुरुद्वारे पर दर्शन के पश्चात लंगर में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया । इसी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में महानगर के दोनों जिलों लश्कर तथा ग्वालियर के संयोजक क्रमशः श्री अशोक जैन एवं श्री अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे । संख्या 50 से अधिक रही ।