ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 1.10.2021 को जिला चिकित्सालय मुरार का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 3.00 बजे जच्चा खाने में डॉ.मेमूना ख़ातून के अलावा अन्य चिकित्सक अनुपस्थित मिले जिन्हें शीघ्र ही नोटिस जारी किया जायेगा, साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये की अस्पताल समय सुबह 9 से 4 बजे के अलावा अल्ट्रासाउंड व पेैथोलोजी की सेवायें 24 घंटे इमरजेंसी ( इमरजेंसी मरीजों के लिये ) चालू रहेंगीं ।
बायोमेट्रिक रेटिना उपस्थिति मशीन जिला अस्पताल में लगाने के दिये निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने आरएमओ डॉ.आलोक पुरोहित को निर्देश दिये की जिला चिकित्सालय में बायोमेट्रिक रेटिना उपस्थिति मशीन जिला अस्पताल में जहॉ-जहॉ उपस्थिति लगती वह लगाईं जायें एवं उसकी उपस्थिति भी सुबह -शाम ली जायें ताकि समय पर मरीजों को इलाज मिल सके ।