ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु आज मलेरिया के मलेरिया इंस्पेक्टर एवं जूनियर मलेरिया इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मचारियों की बैठक ली , बैठक में उन्होंने कहा कि अपने -अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें सर्वे के दौरान जहॉ-जहॉ पानी का भराव दिखे तत्काल लार्वा विनिष्टकरण की कार्यवाही करें , साथ ही जिन घरों पे लार्वा पाया जा रहा है वहाँ कन्टेंनर अपने सामने खाली करायें और परिवार व आस-पास के लोगों को समझाईश देवें और सर्वे में किसी तरह की लापरवाही न बर्ती जावे हमारी छोटी सी लापरवाही आमजन के लिए जानलेवा हो सकती है । बैठक के दौरान कुछ कर्मचारियों ने रविवार के दिन अवकाश रखने हेतु निवेदन किया जिस पर सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि दो माह तक किसी तरह का हमें कोई अवकाश नहीं लेना है जब डेंगू के केस आयेंगे तब तक हमें बिना किसी अवकाश के डेंगू / मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रयास जारी रखना है उन्होंने यह भी कहा की सर्वे में कर्मचारियों की कमी होगी तो नर्सिंग कॉलेजों के छात्र/छात्राओं की ड्यूटी भी लगाई जायेगी , बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.नीलम सक्सेना ने बताया कि जहॉ -जहॉ डेंगू के केस मिले हैं वहां विशेष नजर रखी जावे ,बैठक में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ बिन्दु सिंघल भी उपस्थिति थीं ।