ग्वालियर । प्रदेश एवं ग्वालियर जिले में चलाए जा रहे दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राहुल पाठक ग्राम खुरेरी एवं जारगा गांव पहुंचे और हितग्राही बच्चों एवं उनके पालकों से दस्तक दल द्वारा किए गए कार्य की जानकारी प्राप्त की।
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ग्राम खुरेरी ब्लॉक हस्तिनापुर पहुंचे जहां उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर चल रहे टीकाकरण को देखा तथा उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की जांच एवं टीकाकरण पर चर्चा की, उसके बाद वे दस्तक अभियान की हकीकत देखने घर घर गए एवं हितग्राही बच्चों के पालकों से दस्तक अभियान के दौरान दी जाने वाली 10 स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की , उसके बाद वे ग्राम जारगा पहुंचे जहां उन्होंने चल रही टीकाकरण की जानकारी हितग्राहियों से प्राप्त की तथा गर्भवती से उनकी होने वाली जांच एवं उनके व बच्चों के टीकाकरण के संबंध में चर्चा की उसके बाद वह दस्तक अभियान के तहत घर – घर जाकर हितग्राही बच्चों के पलकों से जानकारी एकत्रित की यहां उन्हें कार्य लगभग संतोषजनक मिला , निरीक्षण दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ,जिला महिला एवं बाल, विकास अधिकारी श्री राहुल पाठक, जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया ,जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर एम.एस. खान तथा संभागीय समन्वयक एन.आई. मिर्जा रफीक बैग साथ थे।