Tue. Mar 18th, 2025

सोने की कीमत नहीं बदली, चांदी में तेजी

भोपाल  – सराफा बाजार में मंगलवार को सोना की कीमत में कोई बदलाव नहीं ‎दिखाई दे रहा है ले‎किन चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को ‎मिल रही है। एक वेबसाइट के अनुसार सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं। हालांकि चांदी के दाम थोड़े बढ़ गए हैं।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में मंगलवार को 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड 59,620 रुपए है। 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम 5,962 रुपए, 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम 47,696 रुपए, 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम 59,620 रुपए, 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,678 रुपए, 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम 45,424 रुपए, 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम 6,780 रुपए है।

वहीं चांदी कल के मुकाबले थोड़ी महंगी हो गई है। मंगलवार को 1 ग्राम चांदी की कीमत 81.6 रुपए और 1 किलो चांदी की कीमत 81,600 रुपए है। बता दें ‎कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है। ये गहनों का भाव नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ जीएसटी लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *