चंबल आचरण
लहार/शिव सिंह कुशवाह
भिंड/ लहार। लहार अनुभाग के ग्राम बरहा में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन हाथीवान महाराज के स्थान पर आज दिनांक 04/12/21 से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया गया कलश यात्रा में समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
श्रीमद् भागवत कथा, पूज्य गुरुदेव गुरुशरण जी महाराज पंडोखर सरकार के सानिध्य मै की जा रही है। वही हाथीवान सरकार के पुजारी सत्येश शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हाथीवान सरकार पर आज से सात दिवसीय भागवत कथा का अनुष्ठान किया जा रहा है जिसमें डॉ. अखिलेश उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय श्री रामनारायण उपाध्याय को पारीछत बनाया गया है
वही हाथीवान सरकार धाम के महंत एवं पुजारी श्री हर सेवक शर्मा जी ने बताया कि हाथीवान धाम पर ग्यारह श्रीमद् भागवत कथाओं का आयोजन किया जा रहा है जो हर माय की अमावस्या को शुभारंभ किया जाएगा वही महंत जी ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि श्रीमद् भागवत कथा का अमृत रूपी ज्ञान श्रवण करने के लिए समस्त क्षेत्रवासी पधारे