Sat. Mar 22nd, 2025

2000 करोड़ के पोषण आहार घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दे इस्तीफा- मान सिंह कुशवाह

भिंड। आज भिंड जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा  तथा धरना प्रदर्शन में अपने विचार रखते हुए कहा मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार का मुख्य काम भ्रष्टाचार करना रह गया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की पहचान घोटाला प्रदेश के रूम में बना रहे हैं व्यापम घोटाला, डंपर घोटाला, ई टेंडर घोटाला, के बाद अब प्रदेश में पोषण आहार परिवहन घोटाला, सामने आया है दरअसल मध्य प्रदेश के महालेखाकार ने 36 पन्नों की मीडिया में प्रकाशित एक गोपनीय रिपोर्ट में महिला बाल विकास में हुआ यह घोटाला उजागर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने 2021 तक 4.05मैट्रिक टन टेक होम राशन का वितरण किया और 1.35 करोड़ लाभथियो पर 2393.21करोड़ रुपये खर्च किये। रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया कि जिन ट्रकों से राशन ट्रांसपोर्ट करने का दावा किया गया है वे ट्रक थे ही नहीं और उनके नंबर मोटरसाइकिल, कार, ऑटो रिक्शा, और दूसरे छोटे वाहनों के निकले इनमे से कोई नंबर ट्रक का पाया नहीं गया। इसी तरह बाड़ी, धार, मंडला, रीवा, सागर, शिवपुरी, के छः प्लांटो में बड़े पैमाने पर राशन की सप्लाई दर्शाई गई। जबकि जांच में पता चला की इन प्लांट में राशन का स्टॉक नही था। कांग्रेस पार्टी ने इस विषय पर प्रेस वार्ता आयोजित कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री ऒर घोटालो का चोली दामन का साथ है क्योंकि हर बार मुख्यमंत्री के विभाग में ही घोटाला होता है इस घोटाले की जिमेदारी लेते हुये।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा दें। महालेखाकार ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट बताया हैं मध्य प्रदेश सरकार को एक स्वतन्त्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। निष्पक्ष के लिए मुख्यमंत्री का इस्तीफा जरूरी हैं पद पर रहकर निष्पक्ष जांच असभ्भव हैं इसलिए मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
भिंड में भी हुआ रेडी टू ईट घोटाला ,नही हो पाई स्पष्ट जाँच।
पोषण आहार टेक होम घोटाला वैसे तो पूरे मध्यप्रदेश का प्रदेशस्तरीय घोटाला हैं भिंड जिला भी इस घोटाले से नही बच पाया हैं बच्चों के लिए आये निवाले को भी नही छोड़ा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने बताया कोरोना काल मे जिले में रेडी टू ईट पोषण तैयार कर बच्चो को बाटा जाना था। लेकिन समूह संचालक और अधिकारियों की मिलीभगत से रेडी टू ईट का फर्जी वितरण दिखा कर फर्जीवाड़ा कर भुगतान  किया  जांच का आश्वाशन देकर मामले को शांत कर दिया और जांच अभी तक पूर्ण नही हो पाई।एवं श्री कुशवाह ने कहा आखिर मोटरसाइकिल, रिक्सा,आटो,पर इतने टन पोषण आहार कैसे बन गया।प्रदेश के मुखिया द्वारा किया गया घोटाला पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस्तीफा दे देना चाहिए।उन्होंने गरीब मासूम बच्चों का हक खाया हैं, खुद को उनका मामा कहने वाले,ही निकले उनके हक के भक्षक । तथा ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस के प्रभारी  वासुदेव शर्मा जी गोहद विधायक मेवाराम जाटव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुर्जर प्रदीप यादव संग्राम तोमर भानु प्रताप तोमर देवी सिंह तोमर गणेशराम शर्मा राजेंद्र परिहार डॉ रणवीर यादव राजीव कौशिक द्वारका प्रसाद खन्ना कुलदीप गुर्जर अवध किशोर बंटी गुर्जर केशव देसाई कैलाश महोर केदार कौशल पार्षद शैलेंद्र गुर्जर वरिष्ठ नेता जगदीश महोर इत्यादि लोग शामिल हुए
यह भी पढ़ें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *