भिंड – स्वर्गीय श्रीमती केसर देवी स्मृति शिक्षा प्रसार समिति द्वारा स्वर्गीय श्रीमती केसर देवी की 14वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में निर्गुण भजन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बिल्होरा (सुखराम पुरा) पर 24 जून को दोपहर 1:00 बजे से किया जा रहा है!! निर्गुण भजन कार्यक्रम दृष्टिबाधित कला विकास केंद्र ग्वालियर की टीम के द्वारा किया जा रहा है इस टीम के संचालक मुकेश कुशवाहा तथा उनकी पूरी टीम पूर्णता दृष्टिबाधित है लेकिन पूरी टीम सभी संगीत उपकरणों को बजाने, भजन ,कीर्तन ,रामायण ,सुंदरकांड आदि करने में निपुण है!!
इस निर्गुण भजन कार्यक्रम में समिति के संरक्षक रघुनाथ सिंह राजावत समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य सभी सामाजिक बंधु और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहेंगे!!