ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि हेपेटाइटिस फैलने के मुख्य कारणों में असुरक्षित रक्त उत्पाद या संचार, डायलासिस, असुरक्षित इंजेक्शन का उपयोग, गोदना करवाना,नाक,कान,छिदवाने के लिए संक्रमित सुई या स्याही का प्रयोग करना, असुरक्षित यौन संबंध, हेपेटाइटिस बी से संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले शिशु को, थोड़ी सावधानी रखकर हम हेपेटाइटिस के संक्रमण से बच सकते हैं। सभी गर्भवती महिलाएं हेपेटाइटिस बी की जांच करायें, यदि कोई गर्भवती महिला हेपेटाइटिस बी संक्रमित हैं तो उसका प्रसव स्वास्थ्य संस्था में ही कराना चाहिए एवं शिशु के जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण करायें। हेपेटाइटिस बी व सी का उपचार संभव है , हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण उपलब्ध है। हेपेटाइटिस का इलाज नहीं किया तो लिवर कैंसर हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम डॉ. हरेंद्र सिंह जिला अस्पताल मुरार के मोबाइल नम्बर पर 9977664494 संपर्क कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें