ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि कलेक्टर ग्वालियर श्री कौंशलेंन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 29 एवं 30 सितम्बर 2021 के कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान में जो भी हितग्राही प्रथम डोज कोविड वैक्सीन के लगवायेंगे उनमें से लॉटरी सिस्टम से एक हितग्राही का चयन कर मोटर साईकिल एवं 5 हितग्राहियों का चयन कर रंगीन 5 मोबायल दिये जायेंगे , साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने पर लॉटरी सिस्टम में शामिल किया जायेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया की कोविड- 19 की संभावित तीसरी लहर से आमजन को बचाने हेतु 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगाये जाना आवश्यक है इसी तारतम्य में 29 एवं 30 सितम्बर 2021 के दोनों दिन के महा टीकाकरण अभियान उक्त पुरूषकार दिये जा रहे हैं उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर आपके परिवार में, पडोस में, परिचितों में, रिस्तेदारों में कोई कोविड वैक्सीन टीकाकरण का प्रथम डोज लगवाने से चूक गया है या द्वितीय डोज समय पर नहीं लगवा पाये हों तो उक्त दोनों दिनांकों को कोविड वैक्सीन के टीके अवश्य लगवायें ।
आशाओं को मिलेंगे प्रति टीका 50/-रूपये –
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि दिनांक 29 एवं 30 सितम्बर 2021 को जो भी आशा कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज के लिये हितग्राही को टीकाकरण केन्द्र पर लाकर प्रथम डोज कोविड वैक्सीन का लगवायेगीं उस आशा को 50/- रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी ।