अहमदाबाद :-उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन यार्ड रीमॉडलिंग कार्य हेतु ट्राफिक एवं पावर ब्लॉक के चलते ट्रेन संख्या 22468/22467 गांधीनगर-वाराणसी-गांधीनगर सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।

जिसका विवरण निम्नानुसार है:
• ट्रेन संख्या 22468 गांधीनगर-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस (प्रति गुरुवार) 04 मई 2023 से 25 मई 2023 तक कुल 04 ट्रिप निरस्त रहेगी।
• ट्रेन संख्या 22467 वाराणसी-गांधीनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस (प्रति बुधवार) 03 मई 2023 से 24 मई 2023 तक कुल 04 ट्रिप निरस्त रहेगी।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन करे।