बाराबंकी – मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव पूरी दमदारी से लड़ेगी और निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी।
उन्होने यह भी कहा कि नगर पालिका नवाबगंज के साथ में 13 नगर पंचायतो में आम आदमी पार्टी से टिकट मांगने वाले कार्यकर्ताओं के नामो पर विचार किया जा रहा है जल्द ही निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी।
इस बैठक में बाराबंकी न्यायालय के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, राम दयाल, नरेन्द्र शर्मा, नूर आलम सहित एक दर्जन विभिन्न दलों से पार्टी छोड़कर आये लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदीप वर्मा, आलोक मौर्या, पंकज वर्मा, प्रणीत मौर्या, राम मूरत शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।