इन्दौर – हनुमान प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार सुबह अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास स्थित लेटे हनुमान मंदिर पर शिव संकल्प परिवार पालदा की ओर से शिव महाराज पाटिल के सहयोग से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न रामायण मंडलों के श्रद्धालु भी उपस्थित थे। लेटे हनुमानजी की पूजा एवं अभिषेक के बाद 56 भोग सहित विभिन्न अनुष्ठान भी हुए। पिछले 26 वर्षों से यहां प्रति वर्ष लेटे हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर महाआरती एवं भंडारे का नियमित आयोजन शिव महाराज पाटिल द्वारा किया जा रहा है। अब यहां मंदिर के निर्माण की योजना बनाई गई है।
इस तरह की प्रतिमा प्रयागराज स्थित लेटे हनुमान मंदिर में भी है। करीब 26 वर्ष पहले यहां कुछ लोग एक ट्रक में रखकर मूर्ति ले जाते समय ट्रक के खराब हो जाने से इस मूर्ति को यहीं पर छोड़कर चले गए थे, जिनका अभी तक कोई अता-पता नहीं है।
तब इस मूर्ति को शिव महाराज पाटिल सहित कुछ भक्तों ने एक मंदिर में स्थापित किया है, जब से ही यहां प्रतिवर्ष लेटे हनुमानजी की पूजा-अर्चना, महाआरती एवं भंडारे का नियमित आयोजन किया जा रहा है।