भिंड ब्यूरो-अमित सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी ने किया प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ – मान सिंह कुशवाह
पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मेहगांव एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिंड। मध्य प्रदेश अब घोटालो का प्रदेश बन चुका हे भाजपा के कार्यकाल में चाह बो डंपर घोटाला हो, डॉक्टर पीएमटी घोटाला हो,चाह बो रेडी टू ईट घोटाला हो,व्यापम परीक्षा घोटाला हो। हर चीज में भारतीय जनता पार्टी घोटाला करने से बाज नहीं आ रही हे।यह बात भिंड जिले के कांग्रेस के अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने कही।मध्यप्रदेश में हाल में ही हुए पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एसडीएम मेहगांव को ज्ञापन पत्र राज्यपाल के नाम सोपा गया। श्री कुशवाह ने मैंहगांव पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से पैदल रैली निकालकर एसडीएम मेहगांव को पटवारी भर्ती में हुए घोटाले को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा
और उन्होंने कहा हाल में ही पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में व्यापक स्तर पर अनियमिताएं सामने आई है ग्वालियर के एक भाजपा नेता के एनआरआई कॉलेज से सात का टॉपर निकलना एक ही कॉलेज से इतनी संख्या में लोगो का पास होना टॉपर विद्यार्थीयो के सिंगनेचर सेम हिंदी में नाम के साथ होना संदेहस्पद हैं इस परीक्षा में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है जिसकी सीबीआई जांच कराकर परीक्षा को निरस्त किया जावे। जिससे प्रदेश के हजारों की संख्या में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो तथा व्यापम घोटाले में दोषी पाए जाने वालो के खिलाफ जांच कर बड़ी कार्यवाही की जावे।इस मौके पर जिला कांग्रेस के प्रभारी वासुदेव शर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया अमित दातरें रणजीत सिंह गुर्जर राहुल सिंह भदोरिया गजेंद्र भदोरिया रेखा भदौरिया राम हर्ष सिंह कुशवाह जितेंद्र गुड्डू नरवरिया राजवीर सिंह बघेल सुरेंद्र सिंह चौहान चंद्रभान सिंह राजावत नाथूराम चुरारिया प्रमोद चौधरी बृजेंद्र सिंह कल्लू वीरेंद्र यादव लाइक सिंह गुर्जर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
लहार जनपद की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य कराए जा रहे हैं, मशीनों से.. आखिर क्यों
सेवड़ा की ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है जमकर भ्रष्टाचार, वरिष्ठ अधिकारी मौन ?