भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में लगातार खाद कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये जा रहे है। थानाप्रभारी ऊमरी विनय सिंह तोमर के मुताबिक सूचना मिली कि ग्राम बीसलपुरा में ट्रैक्टर में भरकर खाद की बोरियां कालाबाजारी हेतु भण्डारण करने हेतु जा रही है। उक्त सूचना पर से ऊमरी पुलिस एवं उर्वरक निरीक्षक विकास खण्ड भिण्ड के साथ सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम बीसलपुरा पहुंचकर तस्दीक की गई, तो एक ट्रैक्टर आयशर 485 जिसकी ट्राली में 55 बोरी डीएपी खाद व 10 बोरी यूरिया खाद मिली, जिस के संबंध में ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर पर बैठे ट्रैक्टर मालिक से उक्त खाद को परिवहन करने व खरीदी बिक्री व भण्डारण करने के संबंध में दस्तावेज चाहे गये तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कोई कागजात पेश नही किये गये। आरोपीगणों का यह कृत्य रासायनिक उर्वरक को अवैध रूप से परिवहन कर अवैधानिक रूप से बेचने का पाये जाने से उक्त खाद व ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह तोमर थाना प्रभारी ऊमरी, उपनिरीक्षक मलखान सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, आरक्षक संतोष जाट, भानु प्रताप सिंह, राहुल तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
यह भी पढ़ें