Sat. Mar 22nd, 2025

bhind:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 150 दिन की निकाली पदयात्रा

जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भिंड मान सिंह कुशवाह ने बताया की कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा कर रहे हैं। शहर जिला कांग्रेस मालनपुर से बाराकला तक पदयात्रा का आयोजन कर  रही है कांग्रेस यात्रा का उद्देश्य बीजेपी को हराना है
 जिला कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत भिण्ड के मान पूरा से बाराकला तक पदयात्रा की  नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सन्तोष त्रिपाठी ने बताया कि पदयात्रा मानपुरा से शुरू होकर ग्राम बाराकला तक की गई ग्राम बाराकला में आम सभा का आयोजन भी हुआ 
आम सभा में बोलते हुए  कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने कहा की देश में इस वक्त लोकतंत्र खत्म हो गया है बीजेपी सरकार चारों तरफ हाहाकार मचाए हुए है आमजन बहुत परेशान है युवा बेरोजगार घूम रहा है सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं के फार्म भरवा रही है और परीक्षा करा रही है लेकिन नौकरी नहीं दे रही है बेरोजगारी से परेशान होकर युवा आत्महत्या कर रहा है
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा ने कहां की भारत जोड़ो यात्रा आदरणीय राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है यात्रा का उद्देश्य बीजेपी समय देश में नफरत फैला रही है लोगों को जातिवाद और धर्म के नाम पर लड़ा रही है देश में इस वक्त माहौल बहुत खराब है आदरणीय राहुल गांधी जी 150 दिन की यात्रा यात्रा में लगभग 35 किलोमीटर चलेंगे भारत के तमाम शहरों में आम सभाओं का भी आयोजन होगा और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश भी करेंगे
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री खिजर मोहम्मद कुरैशी जी ने कहा देश में महंगाई चरम सीमा पर है सरकार ने आटा चावल गेहूं पनीर और शहद पर जीएसटी लगाकर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है पेट्रोल 110 डीजल 100 है और गैस सिलेंडर 1053 रु के करीब है अगर महंगाई से निजात पानी है तो आने वाले चुनावों में बीजेपी को हराना होगा
पदयात्रा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
 रामप्रकाश यादव, बाबा भगवान दास सेथिया, धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, पिंकी, संतोष त्रिपाठी, रामहर्ष सिंह कुशवाह, मनोज देपुरिया, वीरेंद्र यादव, संदीप मिश्रा, रेखा भदौरिया, गुड्डू बाल्मिक पान सिंह बाबूजी बलराम जाटव, रामजी लाल शाक्य, शैलेंद्र भदोरिया, राजेश शर्मा, प्रमोद दीक्षित, पीसी सुखप्रीत मिश्रा, सूरज पाल सिंह राजावत, महेश बोहरे, राहुल कुशवाह, दीपू दुबे, राजू लोधी, रईस खान, अनीश कुरेशी, कुलदीप भारद्वाज, संजय यादव, अजय विमल, राघवेंद्र सिंह, सत्येंद्र भदोरिया, संजीव बरुआ, गजेंद्र यादव, गंगाराम जाटव, मोहर सिंह जाटव, राम प्रकाश जाटव, मनोज जैन, बिच्छू मनोज जैन मामा, अजब सिंह नरवरिया, अजय शर्मा, राजवीर बघेल, विनोद पंडित, सुनीता दोहरे, नीलम भदौरिया, आनंद शाक्य, मोहम्मद इरफान गम्मू, रमेश ठाकुर, देवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश राजावत, योगेंद्र सिंह राजावत, राजकुमार शर्मा गमनु आदि लोग रहे शामिल पदयात्रा मैं
यह भी पढ़ें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *