भिंड 16 अगस्त। भिंड जिले की रौन जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दवरेहा (जागीर) के सरपंच डॉ पुष्पेंद्र कुशवाह ने, पंचायत की समस्याओं को लेकर भिंड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय से मुलाकात की। सरपंच के द्वारा सांसद को ग्राम पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सांसद श्रीमती संध्या राय ने सरपंच को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द से जल्द आपकी ग्राम पंचायत की सभी समस्याएं दूर होगी।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत दवरेहा जागीर, शासन के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से हमेशा वंचित रहा। पूर्ण रूप से पंचायत वासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था, लेकिन इस बार ग्राम पंचायत वासी नए सरपंच के रूप में एक युवा चेहरा सामने लाए जिससे ग्रामीणों को भी लगने लगा है कि अब कुछ पंचायत का भला हो सकता है। क्योंकि डॉ पुष्पेंद्र कुशवाह पढ़े लिखे होने के साथ-साथ राजनीतिक पकड़ अच्छी खासी है जिससे ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवा सकते हैं एवं पंचायत का विकास भली-भांति अच्छी तरह से करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें