Tue. Mar 18th, 2025

bhind:भिंड शहर कोतवाली पुलिस का पहरा उड़दंग करने वाले छात्र पुलिस को सिविल ड्रेस मेें देख हुए रफूचक्कर

भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिक्षा हव हाऊसिंग कॉलोनी में आज शाम उड़दंगी छात्रों पर पुलिस का पहरा लगाकर चैकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान उड़दंग करने वाले छात्रों को सख्ती के साथ रोककर उनकी तलाशी ली और हाऊसिंग कॉलोनी का रास्ता चारो दिशाओं से खुला होने के कारण   उड़दंग करने वाले लोग भागने मेेंं सफल हो जाते हैं, इसके लिए भी पुलिस रणनीति बनाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा हव हाऊसिंग कॉलोनी में आये दिन छुटमुट घटनाओं से स्थानीय लोग भी परेशान हैं, कोचिंगों से छुट्टी होने के बाद जैसे ही छात्र-छात्राओं का भीड़ एकत्रित होती है, उसी समय आसमाजिक तत्व के लोग आकर तेज बाइक से निकलते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग कर भाग जाते हैं, जिससे अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं भयभीत रहते हैं, पुलिस के द्वारा वैसे समय-समय पर हाऊसिंग कॉलोनी में चैकिंग अभियान चलाया जाता है, लेकिन कुछ दिनों के बाद वही स्थिति पुन: निर्मित हो जाती है, जिसको देखते हुये शहर कोतवाली प्रभारी ने सुबह शाम सिविल ड्रेस में कुछ जवानों को तैनात कर दिया है, जिससे उड़दंगी छात्र दहशत में हैं।
शिक्षा देने वाले शिक्षक नहीं देते संस्कार
स्थानीय लोगों से जब उड़दंग की असली वजह जानी तो जो निष्कर्ष निकलकर आया वो यह है कि हाऊसिंग कॉलोनी में जितनी भी कोचिंग संचालित हो रही है वो पहले तो कोचिंगों संचालित करने के नोम्स पूरे नहीं कर रहे हैं, ऊपर से उनको वस पैसे की जरूरत है, छात्र चाये उड़दंग करे उनको रोकने की हिम्मत तक नहीं जुटाते, क्योंकि वो पहले से ही उस कोचिंग पर बैठने का पैसा शिक्षक को मुहैया करा देते है, स्थानीय लोग कहते हैं कि ऐसे छात्रों को उक्त शिक्षकों को अपनी कोचिंग पर शिक्षा देना ही नहीं चाहिए और यदि देते हैं तो उनको अनुशासन में पढऩे की सलाह दें, अनुशासन का किसी भी कोचिंग पर पालन नहीं होता, सब पैसों के लालच में ये ड्रामेबाजी व उड़दंग होता है।
यह भी पढ़ें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *