भिंड। जिले मैं लंबी-लंबी कतारें देख रहे हो वो कोई फ्री की स्कीम का लाभ लेने के लिए नहीं खड़े ये धरती पुत्र किसान खड़े है सरकार किसानों अन्नदाता कहती हैं और बड़ी-बड़ी बातें करती उसी अन्यदाता को खाद उपलब्ध नहीं करा पाती किसान सात सात दिन से लाइन में लगे होने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रहा है किसान का एक ही स्रोत है आय का पशुपालन उसको छोड़ कर सारे दिन भूखे प्यासे खाद के लिए लाइन में लगे रहते है तब भी किसानों को खाद मिलता नहीं है अगर मिल भी जाए तो एक दो बोरी देकर वहां से निकाल दिया जाता है लेकिन बाजारों बड़े स्तर पर खाद की कालाबाजारी हो रही है यह सब सरकार और सरकार का प्रशासन मूक दर्शक बनकर देख रहा है क्योंकि सब की मिलीभगत से किसान के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है मैं प्रदेश के मुखिया और जिले के मंत्रियों को आगाह करना चाहता हूं 2023 अब दूर नहीं है किसान के साथ जो आप अन्याय कर रहे हो उसकी एक एक गांठ बांधकर किसान रखता जा रहा है सारी गांठों की गिनती करेगा और आपको आपकी सही जगह पहुंचा दिया जाएगा
वही हमारे द्वारा जब का भिंड कांग्रेसी अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह जी एवं भिंड अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष अमर सिंह शाक्य जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाद केवल भाजपा सरकार के मंत्रियों के चाहने वालों को ही दिया जा रहा है एवं मंत्रियों के चाहने वालों को खाद की कालाबाजारी करने की पूरी छूट दी जा रही है जिससे वास्तविक किसान आज एक-एक गोरी खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है
इनका कहना
प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की सरकार नहीं है किसान खाद के लिए रोड ऊपर भटक रहा है, खेतों में पानी देने के लिए बिजली नहीं मिल रही है, किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। यह सरकार केवल अमीरों एवं व्यापारियों की सरकार है
मान सिंह कुशवाह
भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष
प्रदेश सरकार भिंड जिले में खाद की कालाबाजारी करा रही है। मंत्रियों के चाहने वालों को ही खाद दिया जा रहा है अन्य किसान को परेशान किया जा रहा है
अमर सिंह शाक्य
कांग्रेस जिला अध्यक्ष
अनुसूचित जाति भिंड
यह भी पढ़ें