बाराबंकी – भारतीय जनता पाटब किसान मोर्चा एवं लोक भारती के संयोजन में तीर्थ स्थल कोटवाधाम पर जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर अभरन सरोवर के साथ ही आस पास साफ सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
मंगलवार को श्री कोटवाधाम में हजार हांथ अभरण सरोवर के साथ जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा की प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से ही हम लोग मजबूत हुए हैं और बाबा के आशीर्वाद से ही यहां पर कुछ कर पा रहे हैं। अगर केंद्र व प्रदेश में हमारी सरकार न होती तो यहां के विकास के लिए हम कोई भूमिका तय नहीं कर पाते।
यहां पर स्वच्छता के अभियान को और मजबूत करने का हम सब का संकल्प है। ये हमारा कोटवाधाम है यहां न गन्दगी करेंगे न करने देंगे। इस तीर्थ स्थल के विकास के लिए हमारी सरकार ने वीणा उठाया है। यहां चौमुखी विकास के सरकार ने पार्यटन विकास विभाग के माध्यम से करोड़ों रुपए खर्च करने जा रही है। जिससे इस स्थान का विकास और सौंदयबकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा। सरकार के साथ ही हम लोगों ने भी यहां स्वच्छता के लिए संकल्प लिया है।
अब यहां प्रत्येक सोमवार को सफाई अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी ने कहा कि अभरन सरोवर के चारों तरफ हम स्वनिधि से वृक्षारोपण करने के साथ ही यहां के दुकानदारों के साथ बैठक कर पालीथीन पर प्रतिबंध लगा कर क्षेत्र को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का काम किया जाएगा।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम को टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता लोकभारती के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह .ष्णा नंद राय गोपाल उपाध्याय महंत कमलेश दास दीपक बाबा बहोरी प्रसाद शुक्ला प्रदीप दीक्षित आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सीता देवी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ ही क्षेत्र के मास्टर प्रेमदास मयंक वाजपेई सुरेश तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।