Tue. Mar 18th, 2025

नवलखा कांटाफोड़ मंदिर में ग्यारह मुखी हनुमान प्रतिमा पर सजाया पुष्प

इन्दौर  –  नवलखा स्थित  मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर  एकादश रूद्र ग्यारह मुखी हनुमानजी का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह जन्मोत्सव आरती के बाद सुंदरकांड का पाठ हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

हनुमानजी का ग्यारह किस्म के फूलों से आकर्षक पुष्प बंगला सजाकर 56 भोग समर्पित किए गए। इसके साथ ही हनुमानजी को 101 श्रीफल भी समर्पित किए गए। महाआरती में भक्तों का सैलाब बना रहा।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल, अजय खंडेलवाल ने बताया कि शहर में यह एकमात्र ऐसा मंदिर हैं, जहां ग्यारह मुखी हनुमानजी की दिव्य प्रतिमा स्थापित है।

यह प्रतिमा विशेष रूप से सन 1997 में जयपुर से बनवाकर बुलवाई गई है और जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य के सानिध्य में इसकी प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई । मंदिर स्थित सभी देवालयों का विशेष श्रृंगार भी किया गया। मंदिर पर सुबह से रात तक भक्तों का मेला जुटा रहा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *