Sat. Mar 22nd, 2025

जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु नाला सफाई का कार्य शुरू

जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु नाला सफाई का कार्य शुरू

जोरा। थाने के सामने स्थित छोटू बर्फ वाली गली में कई माह से जलभराव की समस्या से परेशान नागरिकों द्वारा नगर परिषद के टैक्स नहीं भरने एवं आंदोलन करने की बात कहने के उपरांत निकाय के कर्ताधर्ता द्वारा नाला सफाई का कार्य प्रारंभ कराया गया है संत रविदास चिकित्सालय की तरफ जाने वाली रास्ते पर कई माह से नाले नालियों का गंदा पानी भरने से यहां के रहवासी बेहद परेशान हो रही हैं स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी समस्या के चलते गंदे पानी में से निकल कर जाते हैं कई बार तो बाइक एवं साइकिल सवार भी गिरकर घायल हो चुके हैं जलभराव की बड़ी समस्या को लेकर 2 दिन पूर्व यहां के नागरिकों ने नगर परिषद के टैक्स नहीं भरने एवं आंदोलन करने की धमकी देने के उपरांत नगर परिषद अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सीएमओ ऋषिकेश शर्मा को तत्काल मौका मुआयना कर जलभराव की समस्या का निराकरण करवाने के निर्देश दिए जिस पर से सीएमओ ने स्वच्छता निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा सफाई दरोगा महेश कुमार त्यागी एवं सूरज बाल्मीकि की देखरेख में नालों की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कराया गया है 23 दिसंबर को एक दर्जन भर से अधिक सफाई कामगार नाले की कीचड़ निकालते हुए देखे गए नागरिकों का कहना है कि इस सफाई अभियान के साथ साथ आगे तक नालों की सफाई कराना जरूरी है एवं नाले नालियों पर जहां-जहां अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण है उसे भी हटवा कर नाले नालियों की पूरी साफ-सफाई कराया जाना अति आवश्यक है तभी जलभराव की समस्या का निराकरण स्थाई रूप से होगा स्वच्छता निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा का कहना है कि या सफाई अभियान पूरी तरह से जारी रहेगा नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा जिससे कि जलभराव की समस्या से नागरिकों को स्थाई रूप से निराकरण हो सके

यह भी पढ़ें

एसडीएम माहौर ने ली सुपरवाइजर एवं बीएलओ की बैठक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *