अलीगढ़ – तहसील अतरौली स्थित अवंती बाई चौराहे पर आज बसों के प्रेसिडेंट वीरेंद्र सिंह द्वारा टेंपो स्टैंड ना होने के कारण रोड की अवैध पटरी पर टेंपो खड़े होने को लेकर आपत्ति जताते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा की अध्यक्षता में टेंपो स्टैंड का ठेका 17 लाख 10हजार रूपये में उठाया गया ।
अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा के द्वारा कहा गया कि टेंपो स्टैंड के लिए जगह चिन्हित की जाएगी । परंतु नगर पालिका द्वारा टेंपो स्टैंड के लिए जगह की कोई व्यवस्था न की गई है ।
मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार किसी भी रोडो से अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी । योगी आदित्यनाथ के आदेशों को ताक पर रखते हुए अवैध डग्गेमारी हो रही है ।