ग्वालियर।प्रांतीय कुशवाह समाज कि ग्वालियर इकाई की ओर से समाज के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं कक्षा 10वीं तथा 12वीं के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह रविवार को मुरार स्थित पटेल मैरिज गार्डन में आयोजित होगा। संगठन के जिला महामंत्री तोताराम कुशवाहा ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश मान सिंह कुशवाह होंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के उधानिकी मंत्री श्री भारत कुशवाह और पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में पार्षद, जिला पंचायत सदस्य , जनपद पंचायत सदस्य और प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें