Tue. Mar 18th, 2025

Gwalior:ट्रांसपोर्ट नगर में राजू कबाड़ी की गोदाम पर छापा

ग्वालियर 18 अगस्त। बहोड़ापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में राजू कबाड़ी के गोदाम पर बहोड़ापुर पुलिस की टीम ने छापा मारा यहां करीब आधा घंटे तक सर्चिंग चली। राजू कबाड़ी के गोदाम पर दूसरे प्रदेश की गाड़ियों की नंबर प्लेट और इंजन मिले । पुलिस को आशंका है, यह चोरी की हो सकती है । क्योंकि कई बार ट्रांसपोर्ट नगर में चोरी की गाड़ियां काटे जाने की सूचना मिल चुकी है । फिलहाल इस मामले में पुलिस अफसर राजू कबाड़ी सहित अन्य कबाड़े के गोदाम चलाने वालों को नोटिस जारी कर जवाब मांग रहे हैं । जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।
दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर में कई कबाड़े के गोदाम हैं । यहां चोरी की गाड़ियां काटकर अलग-अलग हिस्सों में बेचे जाने की सूचना लंबे समय से पुलिस को मिल रही है । इसी के चलते सीएसपी ग्वालियर के नेतृत्व में टीम यहां पहुंची । लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही यहां सूचना पहुंच गई और कई कबाड़े के गोदाम चलाने वाले तो यहां से भाग गए । राजू कबाड़ी और पंडित कबाड़े वाले के नाम से संचालित गोदामों पर कई गाड़ियों की नंबर प्लेट, इंजन और अलग-अलग पार्ट्स बरामद हुए । जब पुलिस अफसरों ने गोदाम संचालकों से पूछा कि यह कहां से आए तो यह लोग स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए । अब इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।                          यहां बता दें कि राजू कबाड़ी पर बहोड़ापुर पुलिस ने ही करीब दो साल पहले एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक खुर्द-बुर्द करने के मामले में धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की थी । उसके खिलाफ कुछ व्यापारियों ने भी पुलिस अफसरों से शिकायत की थी । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
सूत्रों के अनुसार राजू कबाड़ी ने अपना कारोबार आज से लगभग 20 साल पहले शुरू किया था और आज ट्रांसपोर्ट नगर मैं ही उसके एक गोदाम नहीं बल्कि कई गोदाम है जहां अलग-अलग जगह की गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है । और तब से आज तक ट्रांसपोर्ट नगर में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद चुका है ।
                     ऐसा नहीं है कि राजू कबाड़ी के इस काले कारोबार की जानकारी आज ही लगी है बरसों से बच्चा बच्चा जानता है राजू कबाड़ी की करतूत

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *