ग्वालियर/डबरा।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाखा डबरा ग्वालियर मप्र के तत्वाधान में आयोजित बैठक टीसीपी टेकनपुर में हुई संपन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सूबेदार सिंह भदौरिया रिटायर्ड (सब इंस्पेक्टर बीएसएफ) धर्मेंद्र सिंह तोमर (प्राचार्य गुरुनानक स्कूल) विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह राजावत (रिटायर्ड इंस्पेक्टर बीएसएफ),सुखेंद्र सिंह राठौड़ रिटायर्ड (असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ)
मंचासिन अतिथियों में सूबेदार सिंह भदौरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश की रक्षा में बलिदान हुए क्षत्रियों को स्मरण कर देशहित में सदैव अपना योगदान दे।
वही चंद्रपाल सिंह चौहान जी ने पृथ्वीराज चौहान जी को याद कर कहा कि उन्होंने अपनी वीरता और युद्ध कौशल से मुगलों को अपनी वीरता का लोहा मनवाया साथ ही मोहम्मद गौरी सहित तमाम मुगल अक्रांताओ को हमारी भारत की पावन धरा हमारी मातृभूमि में प्रवेश नही करने दिया, विश्वजीत सिंह कुशवाह ने क्षत्रियों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत मां के सच्चे सपूत महान महाराणा प्रताप हमारे लिए एक आदर्श एक युग पुरुष है उनके शौर्य उनके बलिदान उनकी वीरगाथा उनके त्याग का वर्णन अपने शब्दो से करने में सक्षम नहीं हू आज हमे और हमारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके चरित्र का अनुसरण कर उनके आदर्शो को अपनाकर समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया, धर्मेंद्र सिंह तोमर जी सभी समाज बंधुओ से कहा
कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि हम सभी काफी वर्षो बाद तकरीबन 11 साल भी किसी एक स्थान पर एकत्रित हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में सदस्यता लेने और प्रत्येक छोटे बड़े कार्यक्रम जो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की धर्मशाला में आयोजित होते है उनमें भाग लेने की अपील की, सुखेंद्र सिंह राठौड़ जी ने डबरा भितरवार विधानसभा के अंचल में जगह जगह रह रहे सभी समाज बंधुओ को एकत्रित करने हेतु घर घर चलो अभियान को आरंभ करने की बात रखी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज हित में कार्य करने का आश्वासन दिया साथ ही समाज में पिछड़ रहे समाज बंधुओ को मजबूती प्रदान करने की बात रखी, रमन सिंह चौहान ने कहा कि हम सेना से रिटायर्ड है और हमे क्षत्रिय होने पर
गर्व है आज भी जब कभी युद्ध की स्थिति बनती है तो सर्वप्रथम देश की सेवा में अग्रणी हमारी समाज की शान राजपूत बटालियन को युद्ध के लिए भेजा जाता जो कि आज भी अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है और जो सदैव देश के लिए अग्रणी पंक्ति में युद्ध के दौरान जान न्योछावर करने को तत्पर रहती है हमने कारगिल सहित तमाम युद्ध देखे और हमने कभी किसी भी दौर में संघर्ष को नहीं छोड़ा और सफलता हासिल की तो में आप सभी समाज बंधुओ से कहना चाहता हू कि हम सभी भी संघर्ष भरे आज के दौर में कभी भी अपना प्रयास करना ना छोड़े सफलता जा नही पर एक न एकदिन अवश्य मिलेगी हमारी समाज में मौजूद कुरूतियो हमारे प्रयासों से धीरे धीरे दूर होगी और हम सभी को एकता के सूत्र में बंधेंगे, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाखा डबरा डबरा के युवा
कार्यकर्ताओं की ओर से जितेंद्र सिंह कुशवाह (छोटू) ने कहा कि समय समय पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा डबरा में होने वाले कार्यक्रमों में आप सभी समाज बंधु विशेषकर युवा साथी बढ़ चढ़कर भाग ले साथ ही हमे समाज में बिना किसी लोभ लालच के समाज के प्रति निष्ठा भाव रख कार्य करना चाहिए हम अपनी शक्ति को पहचाने क्योंकि युवा तरुणाई वह तरुनाई है जिस और यह मुड जाए फिर चाहे सामने नदी का बहन ही क्यों न हो यह उसे भी मोड़ देती है अतः हम सभी समाज के युवा साथी एक होकर समाज के कार्यों में रुचि रखे और भविष्य में एक उदाहरण बने, बृजेंद्र प्रताप शिवाजी परमार ने कहा कि क्षत्रिय कोई जाति नहीं अपितु एक धर्म है जिसका निर्वाहन हमारे हिस्से में आया है क्षत्रिय का अर्थ सभी समाज सभी वर्ग पर छाया करना सभी की रक्षा करना किसी के साथ पक्षपात नहीं करना इसलिए हम अपने क्षत्रिय धर्म का पालन करे हम संगठित हो और मेरा आप सभी से अनुरोध है कि हम जन्म से नही कर्म से भी क्षत्रिय बने और क्षत्रिय धर्म का पालन करे ।।
कार्यक्रम में जय जय श्री राम, जय शिवा सरदार की_ जय महाराणा प्रताप की उदघोष जय मां भवानी और भारत माता की जय के नारे लगे।।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूबेदार सिंह भदौरिया रिटायर्ड (सब इंस्पेक्टर बीएसएफ) , धर्मेंद्र सिंह तोमर (प्राचार्य गुरुनानक स्कूल) और विशिष्ट अतिथि के रूप में दिग्विजय सिंह राजावत (रिटायर्ड इंस्पेक्टर बीएसएफ),सुखेंद्र सिंह राठौड़ रिटायर्ड (असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ) चंद्रपाल सिंह चौहान जी मंच पर मौजूद रहे।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रुस्तम सिंह सिकरवार ने की और मंच संचालन महेंद्र सिंह तोमर (चिंटू) द्वारा किया गया एवम माधवेंद्र सिंह भदौरिया ने आभार व्यक्त किया।। कार्यक्रम का आयोजन होतम सिंह सिकरवार जी,रविंद्र सिंह तोमर और अ.भा.क्षत्रिय महासभा टीसीपी टेकनपुर डबरा ने किया इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के राजबहादुर सिंह राजावत, सुख सिंह चौहान, कुलदीप सिंह राजावत (पूर्व युवा अध्यक्ष) श्री गजेन्द्र सिंह परमार (पूर्व अध्यक्ष), बल्लू भदौरिया जनपद सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार, नीटू भदौरिया, पुष्पराज सिंह परमार शक्ति भदौरिया,उपेंद्र चौहान,आशीष परिहार जी, दीपक तोमर, नवल सिंह चौहान सहित अन्य समस्त क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे
यह भी पढ़ें
ओबीसी महासभा मै जुड़ने के दूसरे दिन, प्रीतम लोधी का दिखा भिंड में जनसैलाब