Sat. Mar 22nd, 2025

gwalior: विश्व मच्छर दिवस पर ग्वालियर में हुआ शपथ ग्रहण एवं रैली का आयोजन

ग़्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर मनीष शर्मा एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनोद दानोरिया ने बताया कि दिनांक 20 अगस्त 2022 को विश्व मच्छार दिवस के अवसर पर ग़्वालियर में कर्मचारी एवं अधिकारियों को मलेरिया की रोकथाम एवं प्रयास और आमजन को मलेरिया के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने उपस्थित सभी अधिकारी /कर्मचारियों को  बरसात के मौसम में मच्छरों से बचाव हेतु समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास तेज करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को समझाएं कि अपने घर के फ्रिज  के पीछे बकेट मैं होने वाले इकट्ठे पानी को 5 दिन में साफ करें,  कूलर,मटके , घर की छतों  पर रखे टूटे-फूटे बर्तन ,टायर, पानी की टंकी आदि में पानी जमा ना होने दें उन्हें भी 7 दिन के अंदर खाली करें लोगों को समझाइश दें अगर उनके घर के आस-पास पानी जमा है तो उसे खाली कराए, बड़ी जगह में अगर पानी भरा हुआ है तो वहां पर गम्बूजिया मछली या जला हुआ तेल अथवा टेमोफास दवा डालें ।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीष शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनोद कुमार दानोरिया  ने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारीयों, आशा सुपरवाइजर की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत प्रतीकात्मक रैली का आयोजन    किया गया 
कार्यक्रम के दौरान सहायक मलेरिया अधिकारी पान सिंह व जिला समन्वयक एम्बेड परियोंजना विजय मिश्रा द्वारा मच्छर  दिवस के महत्त्व व इतिहास के साथ  सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मच्छर जनित बीमारियों – डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, फैलेरिया, जीका बुखार आदि की रोकथाम व आवश्यक सावधानियों के विषय में विस्तार से समझाया गया |
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवराम कुशवाह-2, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर के गुप्ता जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ अशोक खरे जिला मीडिया अधिकारी आई.पी निवारिया ,जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री एम एस खान जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट  डॉ महेंद्र पिपरोलिया सहित एम्बेड टीम  के कर्मचारी /अधिकारी उपस्थित थे।
 सीएमएचओ ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा ,राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में की
इधर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों शहरी क्षेत्र के जोनल अधिकारीयों,  मेडिकल ऑफिसरों की बैठक राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में जिन निजी अस्पतालों की आयुष्मान योजना की ज्यादा शिकायतें थी उन निजी अस्पतालों को भी बैठक में बुलाया गया और  शिकायतों की समीक्षा की एवं शिकायतों को एल-1 पर निपटारे हेतु निर्देश दिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारीयों व मेडिकल ऑफिसरों को भी उन्होंने निर्देश दिए कि एल-1पर ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर ली जाए  तथा उनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए उन्होंने कहा कि आगे भी समीक्षा की जाएगी अगर किसी के द्वारा लापरवाही बरती गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रभारी डॉक्टर अमरीश गुप्ता तथा सहयोगी श्री डेंगुला तथा जिला आयुष्मान शिकायत अधिकारी आई.पी.निवारिया भी उपस्थित थे 
यह भी पढ़ें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *