अब देश के विभिन्न राज्यों के छात्र पढ़ सकेंगे श्याम सुन्दर ‘कोमल’ की रचनाएं
लहार (भिण्ड, म. प्र.) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (N.E.P.) 2020 के मापदंडों पर आधारित ‘शिक्षा दीप इंडिया’ नई दिल्ली द्वारा एक पाठ्य पुस्तक श्रंखला “विभा हिंदी पाठमाला” का निर्माण किया गया है । गौरतलब है कि इसमें देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार लहार निवासी श्याम सुंदर श्रीवास्तव ‘कोमल’ की रचनाओं को भी स्थान दिया गया है । बताते चलें कि श्याम सुंदर श्रीवास्तव ‘कोमल’ अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल , लहार में हिंदी व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं ।
कक्षा एक से लेकर आठ तक तैयार की गई इस पाठ्य पुस्तक में रहीम दास, सूरदास, मुंशी प्रेमचंद, रामधारी सिंह ‘दिनकर’, गोपालदास ‘नीरज’, हजारी प्रसाद द्विवेदी, धर्मवीर भारती, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, सुभद्रा कुमारी चौहान, सुमित्रा नंदन पंत, गुणाकर मुले, जय शंकर प्रसाद, मैथली शरण गुप्त एवम् डा.कमलेंद्र कुमार आदि मूर्धन्य साहियकारों के साथ श्याम सुन्दर श्रीवास्तव ‘कोमल’ की रचनाओं को भी स्थान प्राप्त हुआ है । उल्लेखनीय है कि यह पाठ्य पुस्तक श्रंखला संजना प्रियदर्शनी के कुशल संपादन सोनिया भाटिया, मनोज कुमार शर्मा, अमर जीत कौर के सहयोग एवम श्याम सुन्दर श्रीवास्तव ‘कोमल’ के कुशल मार्गदर्शन में तैयार की गई है ।
उल्लेखनीय है कि श्याम सुन्दर श्रीवास्तव ‘कोमल’ को उत्कृष्ट साहित्य सृजन एवम हिंदी में अप्रतिम योगदान के लिए अनेक संस्थाओं, समितियों एवम संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।
उनके व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर बुंदेलखंड विश्व विद्यालय पर स्नातकोत्तर उपाधि हेतु “हिंदी बाल साहित्यांतर्गत कोमल जी का योगदान” शीर्षक से श्रुति गुप्ता द्वारा लघु शोध प्रबंध वर्ष 2013 में प्रस्तुत किया गया था ।
नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम की पाठ्य पुस्तक “विभा हिंदी पाठ माला” सीरीज के प्रकाशन एवम विशेष उपलब्धि के लिए श्याम सुन्दर ‘कोमल’ एवम शिक्षा दीप इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष कुमार को शिक्षाविदों, साहित्यकारों, हिंदी शिक्षकों, विद्यालय संचालकों एवम हिंदी प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाइयां प्रेषित की है ।
यह भी पढ़ें:-
जिगनिया पंचायत के सरपंच सचिव का कारनामा,शौचालय राशि का किया घोटाला
स्व सहायता समूह का खाना बनाने वाली महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन